![Shaurya News India](backend/newsphotos/1654423853-20220605_154253.jpg)
वाराणसी: केसरवानी वैश्य नगर सभा के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री रामेश्वर फिलिंग स्टेशन कोदोपुर रामनगर में पौधरोपण किया गया. साथ ही चमेली देवी बैडमिंटन एकेडमी का प्रथम वार्षिकोत्सव बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया.
इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अनिल पांडे कमांडेंट 36वीं वाहिनी पीएससी के उपस्थित रहे एवं अपने उद्बोधन में उन्होंने पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित किया.आम का विभिन्न प्रजाति पेड़ संस्था को भेट किया.
उपस्थित वक्ताओं में पंडित गौरव मिश्र,उत्कर्ष केशरी, उद्भव केशरी एवं निधि केशरी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केशरी और कुलदीप सिंह ने किया. केशरवानी वैश्य नगर सभा वाराणसी से डॉ वीरेंद्र केसरवानी, डॉक्टर अरुण गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, गुलाबचंद केशरी, सीताराम केशरी, राजेश, मदनलाल, धर्मेंद्र गुप्ता प्रदीप केशरी, मंजेश केसरवानी, सुधा गुप्ता, भारती गुप्ता, अर्चना, रत्ना गुप्ता, सतरूपा केशरी सत्यभामा गुप्ता उपस्थित रहे धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार ने किया.