वाराणसीः खत्री हितकारिणी युवा सभा द्वारा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की उद्देश्य से रविवार को सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस भागम भाग भरी जिंदगी में खत्री भाइयों ने अपने परिवार एवं मित्रों सहित इस योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेकर स्वयं तथा आत्मीय जनों को स्वस्थ जीवन की रह पर ले जाने का प्रयास किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खत्री सभा के अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी टंडन, विशिष्ठ अतिथि पूर्व अध्यक्ष राकेश टंडन जी एवं विशिष्ठ अतिथि आदरणीय विजय कपूर जी एवं खत्री हितकारिणी सभा के संरक्षक राजीव खन्ना जी ने सभी का उत्साहवर्धन किया और अपनी उपस्थिति से मार्गदर्शन किया.
खत्री हितकारिणी युवा सभा के अध्यक्ष नितिन टंडन ने योगा को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल करने का प्रण वहां उपस्थित
महामंत्री गुंजन कपूर ने उपस्थित सभी परिवारों का धन्यवाद दिया तथा योगा से होने वाले फायदों के बारे में बताया कोषाध्यक्ष विवेक खन्ना ने योग को आधुनिक व्यायाम से बेहतर बताया.
कार्यक्रम समन्वयक C.A. अतुल सेठ ने उपस्थित सभी परिवारों का आभार प्रकट किया. कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अम्बर आटिया, डॉक्टर हीना महरा, अमित वासुदेवा, हिमांशु भोला ने अपने भारतीय योग पद्धति की सराहना की एवं बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया.
खत्री राहुल पुरी, खत्री विशाल कपूर, खत्री प्रियंक मेहरोत्रा, खत्री विवेक कपूर, खत्री अरुण आहूजा, खत्री मनीष टंडन, खत्री मोहित मंधान, खत्री समीर भसीन, खत्री रोहित कपूर खात्री राहुल खनेजा, खत्री आशुतोष बेहेल, खत्री प्रतुल अरोरा, खत्री विनम्र कपूर एवं गणमान्य खत्री बंधुओं ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सम्पादित किया.
आपग्रे सादर निवेदन है कि एक छत्याकार तथा एक पत्रकार महोदय को इस कार्यक्रम को कवर करने हेतु भेजने की कृपा करें.
रिपोर्ट- अनंत कुमार