राजस्थानः मौजमाबाद से भगवान श्याम खाटू नगरी सीकर खाटू श्याम की पदयात्रा शुक्रवार देर शाम बोर्डियां बालाजी मंदिर से ध्वज पूजन के बाद रवाना हुई. इस दौरान श्याम भक्तों ने यात्रा में भगवान खाटू श्याम के जयकारें लगें साथ ही मुख्य मार्गो से पद यात्रा निकली तो कस्बे वासियों ने पुष्प वर्षा कर पद यात्रियों का स्वागत किया.
ध्वज पूजन के दौरान मोजमाबाद प्रधान उगंता सुक्रियां, जिला परिषद सदस्य रामरतन नासना सहित स्थनीय जनप्रतिनिधियों ने बालाजी मंदिर में पदयात्रा के ध्वज पूजन के दौरान विशेष पूजा अर्चना की गई. प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली खाटू श्याम की पदयात्रा के दौरान श्याम भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा के संयोजक ने बताया कि पदयात्रा मोजमाबाद से रवाना होते हुए बोराज, किशनगढ़ रेनवाल होते हुए खाटू नगरी पहुंचेगी. मोजमाबाद से बाबा खाटू श्याम जी पदयात्रा के साथी बाबा खाटू श्याम की विशेष प्रकार की झांकी भी सजाई गई.