Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 अयोध्याः दर्शन नगर ग्राम सभा साईं का पुरवा में आज कांग्रेस की ओर से सह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. जिसमें जिले व प्रदेश के कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे आज अयोध्या के दर्शन नगर साईं का पुरवा में कांग्रेस की ओर से सह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के वह जिला के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रदेश महासचिव रामनरेश मौर्य ने कहा कि अब हवा बदल रही है.

 2024 में राहुल गांधी प्रधानमंत्री के रूप में देश में नजर आएंगे तो वही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी विधायक फरेंदा और प्रांतीय पूर्वांचल प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी रहे. जिन्होंने कहा कि आज सभी आजादी छिन गई है अगर मीडिया सच्चाई दिखाती है या लिखती है तो उसका अखबार बंद करा दिया जाता है या उस पर कार्यवाही होती है. उन्होंने उस सवाल के जवाब देते हुए कहा जिसमें सहारनपुर दीपांकर महाराज ने कहा था कि भारत टूटा कहा है जो राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा चला रहे हैं.

 इन सवालों का जवाब देते हुए वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि कभी ऐसा माहौल नहीं रहा जिस तरह आज है और ऐसी जरूरत आन पड़ी जिसमें इस यात्रा का बड़ा महत्व है. इस कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद डॉ निर्मल कुमार खत्री को भी शिरकत करना था. पर अस्वस्थ होने के कारण वह इस कार्यक्रम में नहीं आ सके. मुख्य अतिथि वीरेंद्र चौधरी को जिले के तमाम पदाधिकारियों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया.

  इस मौके पर कांग्रेस  जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव कांग्रेस के सीनियर नेता राजेंद्र सिंह उग्रसेन मिश्रा महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल भदरसा नगर अध्यक्ष अनवर हुसैन मदरसा चेयरमैन प्रत्याशी प्रकाश निषाद अयोध्या नगर निगम  मेयर पद कि आवेदक प्रमिला राजपूत तथा कांग्रेस की ही आवेदक कंचन दुबे एडवोकेट चेत नारायण सिंह डीएन वर्मा अयोध्या विधानसभा चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस की प्रत्याशी रही रीता मौर्य सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: