
Banda : 11 वर्षीय नाबालिग अपराध शाहजहां पुत्री वाहिद निवासी ग्राम हरदोई थाना बबेरू को ग्राम सिमौनी थाना बबेरू के अनवर पुत्र इस्लाम के घर से पुलिस ने बरामद किया. आपको बता दें जहां पर मौलवी मोहम्मद हसन और पहाड़ों पुत्र अब्दुल रहमान निवासी साड़ा सानी थाना कमासिन सहित अन्य 7 और लोगों के द्वारा नाबालिग सहित अपराहन में थाना बबेरू में नामजद मुकदमा पंजीकृत अभियुक्त साहिल पुत्र मुन्ना निवासी साड़ा सानी के साथ जबरन निकाह की तैयारी की जा रही थी.
वहीं थाना बबेरू पुलिस को नाबालिग अपरहण सूचना मिलते ही अभियुक्त साहिल व जबरन निकाह कराने वाले सभी 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस द्वारा नाबालिग आप रहता शाहजहां को बरामद करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- सुनील यादव