आगराः थाना किरावली से चन्द कदमों की दूरी पर वर्मा बैटरी शॉप में चोरी हुई जिसका थाना पुलिस ने 36 घण्टे में ही पर्दाफाश करते हुए घटना में संलिप्त पांच बदमाशों को धर दबोचा है. बताया जाता है कि विगत दिनों वर्मा बैटरी शॉप के संचालक सत्यप्रकाश वर्मा की दुकान में चोरोंने ताला काटकर बैटरी और इनवर्टर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद विपक्षी दलों के नेताओं ने घटना के खुलासे का अल्टीमेटम भी दिया था. घटना के खुलासे हेतु एसीपी राजीव सिरोही के दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव द्वारा टीमों को लक्ष्य पर लगा दिया गया. थाना प्रभारी ने खुद घटना की मॉनिटरिंग करते हुए प्रत्येक पहलू पर जांच पड़ताल की.
इसी कड़ी में शनिवार तड़के आगरा जयपुर हाइवे पर चैकिंग के दौरान लैदर पार्क के पास एक संदिग्ध वैगन आर कार को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया. कार में बैठे बदमाशों द्वारा भागने की कोशिश की गई,लेकिन पुलिस की घेराबंदी के आगे वह नाकामयाब रहे. हिरासत में लेकर पकड़े गए पांचों बदमाशों को थाने लाया गया. पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए चोरी किया गया माल पुलिस को सौंप दिया.
पकड़े गए अंतरराज्यीय गिरोह के बदमाशों इब्रीहीम पुत्र नवाब शाह निवासी सगुनापुर थाना किरावली, पुनीत गौतम पुत्र सुनील गौतम और देवेश गौतम पुत्र सुरेश गौतम निवासी लालगढ़ी सादाबाद, फिरोज पुत्र रहिसुद्दीन निवासी टेढ़ी बगिया आगरा और अरुण पुत्र किशन सिंह निवासी आवार थाना कुम्हेर भरतपुर राजस्थान के कब्जे से 16 बैटरी, 9 इन्वर्टर, 3 गैस सिलेंडर, 1 ताला कटर, 1 वैगन आर कार और 1 लोडिंग टैम्पो बरामद किया गया.
किरावली थाने पर एसीपी राजीव सिरोही ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश बेहद ही शातिर हैं. इनका काम पलभर में किसी भी शटर को काटना है. गैस सिलेंडर और कटर साथ में रखकर चलते हैं. थाना पुलिस द्वारा जिस ततपरता के साथ घटना का खुलासा किया है, वह सराहनीय है.
रिपोर्ट- आरती यादव