अयोध्याः जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के प्रागण में किसान मेला प्रदर्शनी व गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया. गोष्ठी आरम्भ से पूर्व उपनिदेशक कृषि डॉ० संजय त्रिपाठी व जिला कृषि अधिकारी ओपी सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पा गुक्छ व आंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया. गोष्ठी में जिले से करीब एक हजार किसानो ने भाग लेकर जैविक खेती के बारे में जानकारी हासिल किया. किसानो को सांसद ने कहा कि अयोध्या जिले में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज है जिसका मुख्य कारण रासायनिक पदार्थो द्वारा खेती की जा रहीं है, जिससे निपटने के लिए हमें अब जैविक पदार्थो व उपकरणो की मदद से किसान बनकर खेती करें.
उन्होंने कृषि विभाग को भी निर्देशित किया की विभागीय अधिकारी वैज्ञानिक गावों में जाकर किसान गोष्ठी व पंचायत के माध्यम से छोटे किसानो को भी जैविक खेती का महत्व बताये और उन्हें जैविक खाद के लिए प्रेरित करें. वहीं, उपनिदेशक कृषि डॉ० संजय ने इसके लिए सरकार व सांसद को संतुष्ट किया की इस पर विभाग पहले से ही काम कर रहा है जो वर्तमान में भी जारी रहेगा, इस विषय पर सांसद ने कहा की अगर विभाग इसकी सारणी बनाकर हमें भेजे तो हम भी किसानों को उक्त गोष्ठी में भेजनें का काम कर उन्हें भी लाभ दिलावा सकें.
वहीं, किसानों को जैविक खेती के बारे कृषि वैज्ञानिक प्रवीण मिश्रा ने कम शब्दों में सभी जानकारी को उनके बीच बाटने का काम किया. जिसे किसानो ने भी सुनकर उस पर अमल भी करने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर सासंद ने जैविक खेती को लेकर एक लोगो भी जारी किया. गोष्ठी में कृषि विभाग केंद्र मसौधा के कृषि वैज्ञानिक प्रवीण मिश्रा, डॉ० विनय चौरसिया, डॉ० राम गोपाल, डॉ० विनदेशवरी सहित हजारों परम्परागत किसान उपस्थित रहें. गोष्ठी के बाद किसानों ने मेले में लगे स्टालो पर भी जाकर जैविक खेती में उपयोग होने वाले पदार्थो की जानकारी लिया.
रिपोर्ट- सोनू चौधरी