दिव्या मित्तल नारी सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण हैं। वह 2013 बैच की आईएएस है। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से बीटेक (B.Tech) करने के बाद उन्होंने आईआईएम बेंगलरू (IIM Bengaluru) से एमबीए किया और फिर वो लन्दन में एक बैंक में जॉब करने लगीं। मगर उनके मन में अपने देश के प्रति सेवा करने की भावना थी।
लिहाजा उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करना शुरू कर दी। जिसके बाद पहले आईपीएस फिर आईएएस की परीक्षा पास की और नीति आयोग, गोंडा की सीडीओ जैसे पदों पर रहते हुए अब बरेली विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष थी। फिलहाल वह दो वर्ष से संत कबीर नगर की जिलाधिकारी रही। वहां उन्होंने बेहतर कार्य किया, जिसका उनको इनाम मिला। मिर्जापुर के हिसाब से कहे तो अच्छे काम का नतीजा रहा कि मिर्जापुर की गद्दी उनको मिली है।