![Shaurya News India](backend/newsphotos/1656141021-WhatsApp Image 2022-06-25 at 11.47.44 AM.jpeg)
वाराणसीः कृष्णा हॉस्पिटल मल्टी स्पेशलिटी एवं ट्रामा सेंटर का उद्घाटन वाराणसी उदयपुर में 1 जुलाई को फाउंडर डॉ सुरेश कुमार वर्मा द्वारा होगा. इसकी जानकारी कृष्णा हॉस्पिटल के फाउंडर डॉ सुरेश कुमार वर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी.
साथ ही कहा कि हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा उपल्बध है और गरीबों के इलाज में यह अस्पताल सहायता देगा. साथ ही कहा कि यह अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा. उद्घाटन का समय गुरुवार सुबह 12:00 बजे वाराणसी उदयपुर चंदनपुर पुलिस चौकी मार्ग के निकट होना सुनिश्चित किया गया है.