Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः कृष्ण जन्माष्टमी के उपल्क्ष में पूरे देश में जन्मोत्सव का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में बीएचयू के महिला महाविद्यालय में भी जन्माष्टमी मनायी गई. इस दौरान छात्राओं ने राधा कृष्ण बनकर नृत्य किया साथ ही जमकर गरबा भी खेला. वहीं कुलपति सुधीर जैन ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. इस पूरे कार्यक्रमों का आयोजन महाविद्यालय की हॉस्टलर और डेसकॉलर छात्राओं ने मिलकर मनाया.


कोरोना काल के कारण कृष्ण जन्माष्टमी दो सालों बाद मनाया जा रहा है इसलिए इस त्यौहार की रौनक इस बार देखने को बनती है. भक्तों ने इस जन्माष्टमी में पिछले दो साल के कसर को पूरा कर दिया है. पूरे देश जन्माष्टमी के चमक से चका चौंद रहा. बीएचयू  के महिला महाविद्यालय में इस क्रार्यक्रम को मनाने के लिए पिछले तीन दिन से तैयारी चल रही थी. 

 महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो ईनु मेहता ने बताया कि दो साल के बाद धूमधाम के साथ जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया. ये आयोजन पूरी रात चली,  पूरे परिसर में जन्माष्टमी की धूम रही और सभी छात्राएं बेहद खुश और आनंदित दिखी.

रिपोर्ट- श्वेता सिंह 

इस खबर को शेयर करें: