वाराणसीः रामनगर थाना और पीएसी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाया गया. कृष्ण झाकी देखने के लिए लोगों का लगा रहा काफी भीड़ तो, वहीं रामनगर थाना प्रभारी अश्वनी पाण्डेय के देख रेख में पुलिस प्रशासन और 36वीं वाहिनी पीएससी सेनानायक अनिल कुमार पांडेय की टीम भी पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुस्तैद दिखे.
इस अवसर पर रामनगर निवासी बलिराम यादव और कुलदीप सिंह का कहना था कि किसी भी महापुरुष का जन्मदिन हमें एक निश्चित संदेश देता है, जन्माष्टमी का पर्व हमें अधर्म का नाश व धर्म की उन्नति का संदेश देता है. अत: कृष्ण जन्माष्टमी को केवल त्यौहार के रूप में मना लेना ही सार्थक नहीं है, बल्कि श्री कृष्ण के सिद्धातों का अनुसरण कर अपने जीवन में परिवर्तन करना ही सच्ची जन्माष्टमी मनाना है.
भगवान श्री कृष्ण ने धर्म के उत्थान के लिए अनेक कष्टों का सामना भी किया, परंतु उन्होंने जिन उपदेशों का प्रतिपादन किया है. वे केवल हिन्दू जाति के लिए ही नहीं है. बल्कि मानव-मात्र के कल्याणार्थ हैं. कृष्ण द्वारा स्थापित धर्म सर्व व्यापक धर्म है. जिसमें मानव-मात्र का हित निहित है. वह हर मानव जाति के लिए अनुकरणीय है.
संवाददाता– मनोज कुमार यादव