Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

आगराः एत्मादपुर ग्राम पंचायत रहनकलां में कुलदेवी मेले का आयोजन किया गया. जिसमें विश्वशांति मानव सेवा समिति द्वारा तृतीय विशाल भण्डारे के साथ प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को पठन एवं लेखन सामिग्री वितरण कार्यक्रम किया गया. मेले कार्यक्रम में फल आहार के भंडारा और भजन कीर्तन ने चार चांद लगा दिए. मेले कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ वीरेन्द्र सिंह,डॉ लेखराज सिंह आदि गणमान्य लोगों के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही.
 
कार्यक्रम में संस्था की अनूठी पहल की सभी लोगों ने भूरी भूरी प्रशंशा की. जहाँ लोगों भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों मनोरंजन किया वहीं संस्था द्वारा बांटी गई 1000 पठन सामिग्री(कॉपी,पैन,पेंसिल, रबर,कटर इत्यादि) सैट से बेटियों का मनोबल बढ़ेगा. संस्था द्वारा मेले कार्यक्रम में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया. आये हुए अतिथियों एवं श्रद्धालुओं व दुकानदारों को भव्य आयोजन में कोई भी तकलीफ ना हो पूर्ण ध्यान रखा. संस्था अध्यक्ष जयकिशन सिंह एकलव्य,एम एस एकलव्य,रामकिशन,विमल लोधी,रामबाबू वर्मा,मोहन सिंह, आदित्य एकलव्य,प्रेमचं बाबा,राजकुमार,संजय,राकेश,चन्द्रप्रकाश,राजेन्द्र,आशाराम,रविन्द्र, शैलेन्द्र एकलव्य,योगेश बनवारीलाल वर्मा आदि का सहयोग रहा.
 

रिपोर्ट- आरती यादव

इस खबर को शेयर करें: