वाराणसीः L1 कोचिंग के 100 से अधिक छात्रों को मिली बेहतर रैंक जेई एडवांस में L1 कोचिंग के चिंगम
सुनाबंद ने 220 , वा ओमप्रकाश ने 340 वा प्रभात ने 682 , वा धनंजय ने
9 14 वा नीतीश ने 963 वा आलोक ने 1125 वा अक्षत 1227 वा लख जीत ने 1381 वा संदीप ने 1463 वा
अभिषेक ने 1557 वा आदेश ने 1567वा तमस ने 170वा रैंक सभी छात्र अपनी अपनी कैटेगरी में अंक प्राप्त किया छात्रों के सफलता से काफी खुश कोचिंग के निदेशक बृजेश कुमार सिंह, दीपक जाजू नागेंद्र,अरुण तिवारी ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बृजेश कुमार ने कहा कि बच्चों की कड़ी मेहनत टीचर के अथक प्रयास से सफलता मिली है. सभी बच्चों ने L1 कोचिंग का मान सम्मान बढ़ाया है.
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी