वाराणसीः केशरी फ्रूट प्लाजा में एलआईसी सीओबी 4 में ब्रांच मैनेजर संदीप कुमार अग्रवाल के द्वारा समीक्षा बैठक की गई और एलआईसी की नई पालसी जीवन शांति, जीवन सीप,निवेश प्लस,जीवन अक्षय, जीवन धन वृद्धि पालसी लांच की गई और उसके पालसी की बचत और रिस्क कवर के बारे में बतलाया गया किस तरह आम आदमी छोटी छोटी बचत करके अपने जीवन सुरक्षा और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एलआईसी की पालसी करा सकता है यह जीवन सुरक्षा और और बचत के लिए बहुत जरूरी है जिनमे बेटी की शादी बच्चो की पढ़ाई मनी बैक पैशन योजना पालसी के बारे में बतलाया गया जिनमे अनेक एलआईसी के अभिकर्ता उपस्थित थे जिनमे अनिल चौरसिया , महेश कुमार गुप्ता,संजय कुमार यादव अतुल कुमार,संजय सिंह अमित कुमार सिंह नागेंद्र सिंह राजेंद्र प्रसाद पटेल रमेश कुमार शाश्वत कुमार सिंह विजय कुमार सिंह अजय कुमार गुप्ता महेश कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित थे.
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता