![Shaurya News India](backend/newsphotos/1657864252-WhatsApp Image 2022-07-14 at 10.52.40 PM (2).jpeg)
वाराणसीः LIC का मीटीग वाराणसी के संकट मोचन के बगल मे केसरी फूड प्लाजा में रखा गया. LIC अपने ग्राहको के लिए नई सौगात ले के आई है. LIC ने एक नई पहल की है जो की कैंसर रोगियों के लिए है. इस पॉलिसी के तहत एल आई सी उनके इलाज के लिए बहुत बड़ा सहयोग करेगा.
LIC कैंसर रोगी का प्रीमियम माफ कर देगा. जिससे उनको इलाज कराने में बहुत बड़ा सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही परिवार पर कोई भी भार नहीं पड़ेगा. LIC का मीटिंग वाराणसी के संकट मोचन के बगल मे केसरी फूड प्लाजा में रखा गया. कैंसर एक ऐसे बीमारी है जो देश में बड़ी व्यापक तरीके से बढ़ रही है.
आज हर धर में जगह बनाता जा रहा है. और इसके इलाज के लिए ढेरों पैसे खर्च होते है जो कि समान्य मनुष्य के लिए जुगाड़ करना मुश्किल हो जाता है . इसी कड़ी में एल आई सी ने इस बीड़ा को कम करने की कोशिश की जिसमें वो कैंसर रोगियों की प्रीमियम माफ कर देगा.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता