Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

डीडीयू नगर / चंदौली: पूर्व मध्य रेल प्लान्ट डिपो इंस्टिट्यूट प्रबंधन समिति चुनाव-2022 में ईसीआरकेयू एवं ऑल इंडिया एस.सी. एस.टी. एम्पलाई एसोसिएशन प्लांट डिपो शाखा समर्थित सीढ़ी पैनल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की है. शनिवार को प्लान्ट डिपो इंजीनियरिंग कारखाना के अंतर्गत ब्रिज ट्रेनिंग स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतगणना में सीढी पैनल के सभी प्रत्याशी विजई घोषित किए गए.

वहीं चुनाव में गुलाब के फूलों का सूपड़ा साफ हो गया। मतगणना के बाद प्लान्ट डिपो इंस्टिट्यूट प्रबंधन समिति के लिए सीढ़ी पैनल के आलोक कुमार गुप्ता, उप चेयरमैन और शंकर राम सचिव विजेता घोषित किए गए। जीत की घोषणा होते ही समर्थकों में जश्न का माहौल हो गया. समर्थकों ने विजेताओं को रंग अबीर से नहला दिया, साथ ही जुलूस निकालकर नारेबाजी की.

पूर्व मध्य रेल प्लान्ट डिपो इंस्टीच्यूट प्रबंधन समिति के उप चेयरमैन ,सचिव ,संयुक्त सचिव ,कोषाध्यक्ष एवं तीन सदस्य पदों के लिए हुए मतदान के बाद शनिवार की सुबह 8:00 बजे से मतगणना की शुरुआत हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना में सीढी पैनल से उप चेयरमैन के प्रत्याशी आलोक कुमार गुप्ता 306 मत मिले, सचिव पद के प्रत्याशी शंकर राम को 317 मत,संयुक्त पद के प्रत्याशी अंजनी कुमार को 316 मत, कोषाध्यक्ष पद पर राजेश निषाद को 303 मत तथा सदस्य पद प्रत्याशी क्रमशः नारद मुनी राय को 318 मत,अमरनाथ कुमार को 316 मत एवं कन्हैया कुमार राय को 309 मत प्राप्त हुए | वही गुलाब के फूल पैनल से उप चेयरमैन प्रत्याशी रविन्द्र कुमार 228 मत,सचिव पद प्रत्याशी बाबू लाल को 216 ,संयुक्त सचिव प्रत्याशी नन्द लाल को 215 ,सत्येन्द्र कुमार को 227 ,एवं सदस्य पद प्रत्याशी शान्तनु कुमार को 212 तथा दीलीप साह को 223  मतों से संतोष करना पड़ा।


इसके पहले शुक्रवार को 918 में से 539 सदस्यों ने मतदान किया था।अध्यक्ष व अधिशासी इंजीनियर/ एफबी विवेकानंद भारती एवं चुनाव अधिकारी सहायक कार्मिक अधिकारी पीडी मनोज पासवान ने विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कि सीढी पैनल के सभी प्रत्याशियों  को पूर्व मध्य रेल प्लान्ट डिपो इंस्टिट्यूट प्रबंधन समिति के लिए चुने गए हैं।ईसीआरकेयू के केंद्रीय संगठन मंत्री बीबी पासवान और ऑल इंडिया एससी एसटी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष महेंद्र कुमार ने विजई पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सुल्तान अहमद, अनिल कुमार सिंह, एके उपाध्याय, केदारनाथ तिवारी ,रामजी यादव, अशोक कुमार गुप्ता, मोहन राम, मुल्कराज आनंद, बी0बी0सिंह, डोमन कन्डोलना, दिनेश कुमार सिंह ,काली पदों सिंह, बृजमोहन लाल ,बेनेदिक कुजूर, रामलाल ,जयप्रकाश नारायण ,राकेश कुमार सिंह, राम मुर्मु, मीनू श्रीवास्तव, जीत बहादुर थापा, इमरान खान, संजय कुमार शर्मा ,चंद्रिका यादव, असलम आरजू ,गोपाल कुमार, मुकेश पासवान, मधु चौधरी,  कृष्णा साह, ऋषिकेश यादव, महेश कुमार, करमजीत प्रसाद ,अमित अमित अन्थोनी मुर्मु, अनिल कुमार पाल आदि उपस्थित रहे.

 

 

इस खबर को शेयर करें: