![Shaurya News India](backend/newsphotos/1667376878-WhatsApp Image 2022-11-02 at 13.17.08.jpeg)
अयोध्याः राम नगरी अयोध्या की चौदहकोसी परिक्रमा में श्रद्धालुओं का जनसैलाबउमड़ पड़ा है। अधिकारियों की माने तो राम जन्मभूमि से लेकर पूरे परिक्रमा क्षेत्र को लेकर विशेष व्यवस्था बनाई गई है।
चौदह कोसी परिक्रमा की अपनी अलग धार्मिक मान्यता है. इस वर्ष यह परिक्रमा मंगलवार की रात्रि 12:48 पर अक्षय तृतीया के पावन मौके पर शुरू होकर बुधवार 2 नवंबर को रात 10:33 तक चलेगा। जय श्रीराम के जयघोष के साथ लाखों श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं.
वही राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर आसपास के कई जनपदों से श्रद्धालु परिक्रमा में शामिल हुए हैं लोगों की आस्था है कि परिक्रमा करने से सभी रोग व कष्ट मिट जाते हैं प्रशासन ने विश्राम करने कि व्यवस्था की है वही परिक्रमा की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जा रही है.
कई परीकरमार्थी का कहना है कि परिक्रमा स्थल पर कई जगह लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है जिससे उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है परिक्रमा में कई जगह गड्ढे तो कई जगह रास्तों में गिट्टी डली हुई है जिससे परिक्रमा कर रहे श्रद्धांलूवो को समस्याओं का सामना करना पड रहा है.