वाराणसीः बाबा भोलेनाथ की नगरी काशी में हर तरफ हर हर महादेव के नारे के जयघोष से गूंज उठा तो दूसरी तरफ शिव बारात भी निकाली गई. इसी के तहत कंदवा स्थित कर्दमेश्वर प्राचीन मंदिर से शिव बारात निकाली गई. जो चितईपुर होते हुए कंदवा मंदिर कर्दमेश्वर महादेव पर जाकर समाप्त हुई. इस शिव बारात में भूत पिचास, नर , कंकाल पहने हुए लोग नजर आए हजारों की संख्या में श्रद्धालु देखने को मिले.
शिव बारात में शामिल किशनपाल ने बताया कि आज बड़े धूमधाम के साथ गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली गई है. जिसमें लोग शामिल हुए हैं हर साल की भांति इस साल भी भव्य शिवरात निकाला गया है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार