वाराणसीः कमिश्नरेट द्वारा अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में नफर शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं विभिन्न स्थानों से 11 दो पहिया वाहन बरामद किया गया.
वहीं, वाहन चोर चोरी के वाहनों को अपनी जरूरतें व शानों शौकत को पूरा करने के लिए औने पौने दामों में बेच देते थे. गिरफ्तार अभियुक्तगणों व बाल अपचारी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
मामले को लेकर अनिल कुमार साहू को मुखबिर खास से सूचना मिली कि 4 संदिग्ध व्यक्ति 2 अलग-अलग स्कूटी पर बैठकर लालकुटी के पास आये हैं. उनको बेचने की फिराक में हैं, इस सूचना पर विश्वास करके थानाध्यक्ष द्वारा दो टीम बनायी गई. पहली टीम को स्वयं लीड करते हुए रेवड़ी तालाब तिराहे से होते हुए लालकुटी की तरफ तथा दूसरी टीम को चौकी प्रभारी जयन्त कुमार दूबे को मय हमराहीगण के साथ गुरुबाग तिराहा होते हुए लालकुटी से पहले पहुँचे. जहाँ मुखबिरान खास के द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की ओर इशारा करने पर थानाध्यक्ष लक्सा द्वारा एकबारगी दबिश देने के लिए संकेत दिया गया. जिसपर दोनो पुलिस पार्टी द्वारा एक बारगी दबिश देकर संदिग्ध 4 व्यक्तियों को मौके गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
रिपोर्ट- अनंत कुमार