
वाराणसीः लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर बुधवार को हवाई अड्डे पर बम की सूचना पर हड़कंप मच गया. हवाई अड्डा की सुरक्षा में जुड़े कर्मचारियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. मौके पर बम स्क्वायड को भी बुलाया गया. इसे देख यात्री भी सकते में आ गए. हालांकि, यह मॉक ड्रिल ही था, जो एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए था.
कुछ ही देर में बम स्क्वॉयड को मौके पर बुला लिया गया और यात्रियों को हटा दिया गया. सघन जांच के बाद वहां जांच की गई और बम स्क्वॉयड में उसको डिस्पोज कर दिया. इस दौरान सीआईएसएफ, एएआई, बीसीएएस, एयरलाइन ऑपरेटरों, एएआई फायर, रियायतकर्ता, जीएचए और स्थानीय पुलिस आदि मौजूद रहे.