![Shaurya News India](backend/newsphotos/1645465139-IMG_20220221_231100.jpg)
रोहनिया -(वाराणसी )-रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी पुलिस चौकी अंतर्गत आदिथ्य ढाबा के कमरे मे सोमवार शाम 42 वर्षीय पत्रकार ने फाँसी लगाकर जान दे दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक आशीष देव उपाध्याय निवासी चंदन नगर कॉलोनी करौदी थाना चितईपुर कल शाम किसी के शादी में शिरकत कर वापस लौट रहे थे कि अत्यधिक नशे का सेवन करने के कारण वह घर ना जाकर ढाबा के एक कमरे को किराये पर लेकर वही सो गए और सुबह चाय नाश्ता कर कमरे में चले गए काफी समय तक जब वह बाहर नही आये तो होटल कर्मियों ने दरवाजा खटखटाया ना खुलने पर खिड़की में लगे शीशे से अंदर देखे तो फंखे के सहारे नायलॉन के रस्सी से झूलते हुए आशीष देव को देख सब सन्न रह गए और तत्काल घटना की सूचना ढाबा मालिक नीरज ने रोहनिया पुलिस को दी।सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अखरी मनोज तिवारी मैं पुलिस फोर्स घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल करते हुए फॉरेंसिक टीम के सामने दरवाजा तोड़कर शव को पंखे से नीचे उतार विधिक कार्यवाही करते हुए पीएम को भेज दिया।पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट,आधार कार्ड व पर्स मिला।पुलिस ने घटना की सूचना तत्काल मृतक के परिजनों को दिया मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचे।ज्ञात हो कि आशीष देव पत्रकार बताए गए।मृतक के पास एक पुत्र नमन तथा एक पुत्री गुनगुन है,पत्नी अनुभा का रो-रोकर बुरा हाल।मृतक दो भाइयों में दूसरे नम्बर का था,बड़ा भाई बीएचयू में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है।गत तीस वर्षों से मृतक सपरिवार वाराणसी में रहता था,आशीष देव उपाध्याय मूलतः बक्सर बिहार के थाना राजपुर अंतर्गत चौसा राजापुर के निवासी हैं। पुलिस के हाथ लगे सुसाइड नोट में मृतक ने चाचा चाची पर बार-बार कहने के बाद भी अपने हिस्से की खेती बारी ना करने देने का आरोप लगाया है और लिखा है कि मेरे शरीर को दान कर दीजिएगा गाड़ी को परिवार को दे दीजिएगा होटल और परिवार वालों को परेशान मत कीजिएगा पुलिस ने सुसाइड नोट कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।वही इस संबंध में चौकी प्रभारी अखरी मनोज तिवारी का कहना रहा कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया सुसाइड नोट मैं लिखे तथ्यों की जांच की जा रही है।