Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi : काशीराज परिवार में जमीन संबंधी विवाद अब थाने पहुंच गया है। नगर के मोहताज खाना के समीप परिवार की भूमि संबंधी मामले में कुंवर के कर्मियों ने थाना दिवस में प्रार्थना पत्र दिया। इस पर दोनों राजकुमारियों की ओर से एक व्यावसायिक संस्था के साथ मिलकर कराया जा रहा काम रुकवा दिया गया।

 

वहीं किले में चोरी मामले में पुलिस ने दोनों राजकुमारियों से पूछताछ की. रामनगर किले में कुंवर अनंत नारायण के कक्ष में चोरी के मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है। दोनों राजकुमारियों विष्णु प्रिया, कृष्ण प्रिया व उनके दो बेटों पर आरोप है। विवेचक ने राजकुमारियों से पूछताछ की। वहीं सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की। राजकुमारी कृष्ण प्रिया का कहना है कि पुलिस को सभी आवश्यक जानकारी दे दी गई है। उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है.

वहीं जमीन संबंधी विवाद की शिकायत के बाद काम रुकवा दिया गया है। इसकी जांच लेखपाल को दी गई है। उस भूमि पर बीते की वर्षों से दो कमरों में रह रहे एक व्यक्ति को हटाने की मांग की गई है। राजकुमारियों ने परेशान करने का आरोप लगाया है। 

इस खबर को शेयर करें: