![Shaurya News India](backend/newsphotos/1718841758-1000179426.jpg)
सैयदराजा(चंदौली) श्री गुरू अर्जन देव जी सिख धर्म के 5 वे गुरू के शहीदी गुरू पर्व को समर्पित के उपलक्ष्य में नगर पंचायत सैयदराजा के सिख समुदाय के द्वारा रामलीला मैदान में ठण्डें मीठे जल की छबील का वितरण राहगीरों सहित आसपास के लोंगों में वितरण किया गया ।
ठण्डें मीठे जल का वितरण का शुभारंभ कर्मनाशा नदी तट पर स्थित गुरूद्वारा चरण कमल पातशाही नौवीं के बाबा परमजीत सिंह ने किया ।
इस अवसर पर सरदार जोगेन्द्र सिंह पप्पू, सरदार पिन्टू सिंह, सरदार रौनक सिंह, प्रितपाल सिंह लक्की,अमन सिंह, रणविजय सिंह, दलजीत सिंह, सिकन्दर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।