वाराणसीः अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के कुशल नेतृत्व में उ0नि0 धीरेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी चौकी बी0एच0यू0 हमराह फैण्टम 44 के कर्मचारी गण का0 राहुल प्रजापति का0 सत्यदेव गौड़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर लौटूबीर हाईवे अण्डर पास से विपिन सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी ग्राम भगवानपुर बी0एच0यू थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष को एक झोला जिसमें 1 किलो 600 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया. उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी