![Shaurya News India](backend/newsphotos/1690539455-WhatsApp Image 2023-07-28 at 14.48.47.jpeg)
Mp के उज्जैन महाकाल मंदिर भारी संख्या में भक्तों ने किया दर्शन सावन माह में भक्तों ने महाकाल का जयकारा लगाते हुए हर हर महादेव का उद्घोष किया l
12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर का बहुत बड़ा महत्व है. यह ऐसा मंदिर है. जहां भगवान महाकाल को भस्म की आरती की जाती है यहां कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता उनकी मनोकामना जरूर पूरी होती हैं ज्योतिर्लिंगों में से एक सबसे बड़ी ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर उज्जैन mp में स्थित है.
वहीं, भक्तों का जो जोश था वह देखने लायक था महादेव महाकाल के नारे चारों तरफ गूंज रहे थे भक्त बहुत दूर-दूर से यहां दर्शन करने आए हुए थे हम आपको ले चलते हैं सीधा महाकाल उज्जैन लाइव दर्शन देखें अद्भुत दर्शन उज्जैन से धनेश्वर साहनी की विशेष रिपोर्ट