बांदाः आजादी के 77 वर्ष पूर्ण होने पर 21 जनपदों में आजादी की यात्रा एलईडी बसों में म्यूजिक बैंड लेजर शो राष्टीय गीतो फ्लैग के साथ हुआ कार्यकर्म, यह यात्रा काकोरी लखनऊ से शुरू होकर आज बांदा पहुंची है, जिला अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने जनपद के अधिकारियों के साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम बनाया, कार्यक्रम में मौजूद रहे जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद बांदा चित्रकूट सांसद आरके पटेल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी आदि सहित तमाम प्रतिनिधि समाजसेवी मौजूद रहे।सभी ने गायक कलाकारों के राष्ट्रीय गीतों को गाया.
रिपोर्ट- सुनील यादव