वाराणसीः बीएचयू परिसर में सोमवार देर रात समय करीब 1:30 बजे छात्रों में मारपीट हो गई. इस दौरान कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त एवं तोड़ दी गई सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य और कई थानों के फोर्स बीएचयू पहुंच गए. जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय के बृजनाथ छात्रावास में मानस पाठ चल रहा था देर रात बड़ी संख्या में मुंह बांधे कुछ लड़के वहां पहुंचे और वहां रहने वाले छात्रों से बहस होने लगी.
थोड़ी देर बाद एक गुट के छात्रों ने हॉस्टल के बाहर खड़ी बाइकों पर तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी. बृजनाथ समेत कई छात्रावास जब तक इकट्ठा होते उपद्रवी वहां से एलबीएस हॉस्टल की तरफ भाग निकले. इस दौरान वहां घंटों अफरा-तफरी का माहौल बना रहा बीएचयू का प्रॉक्टोरियल बोर्ड CCTV फुटेज और हॉस्टल के छात्रों से बातचीत कर उपद्रव करने वाले लड़कों के बारे में पूछताछ कर रही है. तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस और बीएचयू सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है, पुलिस ने बताया कि उपद्रवियों को चिन्हित कर घटना के कारण का पता किया जा रहा है.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी