Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: कचहरी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश के स्टाम्प व पंजीयन मंत्री रविन्द्र जायसवाल का कुछ वकीलों ने जमकर विरोध किया. काफी जिच के बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप करने पर विरोध कर रहे लोग शांत हो गए ।

 

वहीं मंत्री रविन्द्र जायसवाल अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ वकीलों की चौकियों पर जाकर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील करते रहे।

 

बता दें की रविन्द्र जायसवाल मंगलवार को कचहरी पहुंचे थे. इस दौरान कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं से मिल-जुल रहे थे. इसी बीच अधिवक्ता नित्यानंद राय अपने कुछ साथियों के साथ उनके विरोध में जमकर नारेबाजी करने लगे। इस विरोध को नजरंदाज करते हुए मंत्री रविन्द्र जायसवाल अपने समर्थक अधिवक्ताओं के साथ प्रचार में जुटे रहे. बाद में वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विरोध में नारेबाजी कर रहे अधिवक्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करा दिया। उधर, दीवानी कचहरी के बाद रविन्द्र जायसवाल कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचे और वहां भी वकीलों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मत देने की अपील की।

 

 

 

रिपोर्ट अलका राय वाराणसी

इस खबर को शेयर करें: