![Shaurya News India](backend/newsphotos/1680003973-WhatsApp Image 2023-03-28 at 4.29.06 AM.jpeg)
व्यापार मंडल रामनगर द्वारा रामनगर चौक पर लक्ष्मण आचार्य का जोरदार स्वागत किया गया. व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, मंत्री गणेश केसरी, संगठन मंत्री कौशलेश सिंह, सांस्कृतिक मंत्री शमशेर खान, संत कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, सरदार रविंदर सिंह, लड्डू सरदार, डिंपल सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार दलजीत सिंह, दिनेश सिंह, पौली सोनू पांडे,शिवा सैनी, डॉक्टर शौकत अली, श्याम केसरी जी जगदीश सोनी संजय तिवारी सरदार शैन्की सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.