Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः रविवार को ओजस्वी नेता दिलीप पटेल को काशी क्षेत्र के अध्यक्ष बनाए जानें पर भव्य अभिनंदन स्वागत समारोह का अयोजन काशी क्षेत्र कार्यालय द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम को आर.पी.कुशवाहा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सहकारी आवास संघ लि. लखनऊ एवम प्रभात कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष के मार्ग दर्शन में वाराणसी के वार्ड नंबर 38  ककरमत्ता के पार्षद पद प्रत्याशी मंजू सिंह मौर्य w/o Dr.R.B SINGH के अध्यक्षता में एवम काशी क्षेत्र कार्यालय प्रभारी जय कुमार जैसल और जिला अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष ओपी प्रियदर्शी के सहयोग से दिलीप पटेल के अध्यक्ष काशी क्षेत्र के वाराणसी आगमन पर कार्यकर्ताओं व वार्ड नंबर 38 नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत रैली का अयोजन किया गया.

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर आरबी सिंह सेवा निवृत एडीओ पंचायत श्री छोटे लाल पासवान, गुरुप्रसाद राना(BSNL) ,संजय जी ,बाबूभाई, गुड्डू पटेल कृष्णा पटेल ,आनंद शर्मा, विजय मौर्या राकेश मौर्या ,मुन्ना ,संतोष कुमार मौर्य और वार्ड नंबर 38 की सम्मानित और सभ्रांत गणमान्य नागरिकों  की उपस्थिति थी.

 

इस खबर को शेयर करें: