![Shaurya News India](backend/newsphotos/1655709637-vlcsnap-2022-06-20-12h52m36s636.png)
बाँदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में आज शहर के आवास विकास इलाके में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा पाया गया. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोगों ने संबंधित घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। लेकिन आपको जितना ये मामला देखने में सीधा लग रहा है असल में उतना सीधा है नही. असल में युवक की मौत को उसके परिजन हत्या बता रहे हैं। और उसकी हत्या का आरोप उसी के जीजा के छोटे भाई पर लगा रहे हैं.
फिलहाल, पुलिस ने शव को घटना स्थल से उठा कर तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.
आपको बता दें पूरा मामला बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइंस चौकी के आवास विकास इलाके का है। जहां आज देर शाम एक युवक का शव टीवीएस मोटर एजेंसी के पास पड़ा मिला। मृतक युवक के परिजनों ने उसके जीजा के छोटे भाई गौरव सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है जो की पेशे से लेखपाल है और वर्तमान में माटौध क्षेत्र में तैनात है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि लेखपाल गौरव सिंह व उसकी पत्नी मेरे बेटे मोहित से जलते थे और हमेशा गलत तरीके से फंसाने का प्रयास करते थे। लेकिन आज उन्हें मौका मिल गया और नाली के विवाद को लेकर कहा सुनी होने लगी। जिस पर मेरा बेटा मोहित गौरव के पीछे मारने के लिए भगा लेकिन वह वापस नहीं लौटा और जब हमे सूचना मिली तो उसकी मौत हो चुकी थी.
वहीं गौरव सिंह लेखपाल के सगे भाई रोहित सिंह ने अपने सगे साले की हत्या करने का आरोप अपने ही भाई पर लगाया है। रोहित सिंह ने बताया कि मेरे ससुर की मौत के बाद से ही मेरा साला मेरे साथ मेरे ही घर बांदा में रहता था.
वहीं, दूसरी तरफ पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी आर के सिंह ने बताया कि आज शाम शहर के आवास विकास इलाके में रहने वाले गौरव सिंह लेखपाल के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की उनके ऊपर किसी ने जानलेवा हमला किया है.
उस पर लेखपाल गौरव सिंह को उपचार के लिए पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल लाया गया उसके बाद जब अचानक सूचना मिली कि आवास विकास इलाके के टीवीएस मोटर एजेंसी के पास एक युवक का शव मिला है युवक के एक हाथ में फरसे का डंडा और दूसरे हाथ पर मोबाइल था जिस पर फोन आ रहा था उसी पर बात हुई तो पता चला कि वह युवक गौरव सिंह के ही घर का है.
फिलहाल जिस तरह से मृतक मोहित के परिजन आरोप लगा रहे हैं की उसकी हत्या की गई है उनकी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी जो भी तथ्य सामने आयेंगे उसी पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
रिपोर्ट- फैयाज खान