Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्याः काशीराम कॉलोनी रामघाट इकरा पुत्री नौशाद आलम जो कि वह अपने घर के सामने झाड़ू लगा रही थी. अचानक से उधर से बिशु पुत्र जगदंबा और अमरजीत पुत्र जगदंबा और उनके भाई का लड़का अतुल तीनो लोगों ने मुझे उठा कर अपने कमरे में ले गए और मेरे स्तन को जबरदस्ती दबाने लगे और गलत काम करने लगे जब मैं चिल्लाई तो मेरे गाल पर और पीठ पर मारने लगे तब मैं चिल्लाई फिर उधर से मेरा भाई और मेरी माता जी आई और सभी लोग मेरे भाई और मेरी माता जी को और मुझे मारने लगे जोकि मुझे छोड़ कर मेरी माता को इतना मारे कि मेरी माता बेहोश हो गई और मेरे सामने मेरी माता बेहोश पड़ी थी, मेरे माता की इज्जत पर भी हाथ डालने लगे तभी उसके बाद एक लोग इसके घर से निकल कर आते हैं जिनका नाम इमरान है वह भी मुझे और बेहोश पड़ी मेरी मां को मारने लगे जो कि इमरान नामक युवक जो दबंग  है और लालबाग फैजाबाद अयोध्या में रहता है.


वहां के रहने वाले लोगों ने पीआरबी 112 को फोन किया गया तब वहां चीता मोबाइल पुलिस और पीआरवी 112 पहुंची मेरी माता को बेहोश पड़ी देखकर पीआरबी 112 ने एंबुलेंस को बुलाकर श्री राम हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां इनका उपचार हो रहा है. बड़ी ही बेरहमी से इन लोगों ने मेरी इज्जत लूट कर मेरे परिवार को मारा पीटा है  तथा विपक्षी गण शराब का भी व्यापार करता है. शराब के व्यापार का वीडियो भी उपलब्ध है उसी पैसे के बल पर कई दबंगों को पाल रखा है पीड़ित ने अयोध्या कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार की है.

रिपोर्ट- सोनू चौधरी
 

इस खबर को शेयर करें: