![Shaurya News India](backend/newsphotos/1658314658-WhatsApp Image 2022-07-20 at 3.27.47 AM.jpeg)
चन्दौलीः जनपद में शराब तस्करों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने व तस्करी में संलिप्त अभियुक्त गढ़ की गिरफ्तारी एवं जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक चंदौली अंकुर अग्रवाल द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली, क्षेत्राधिकारी दीनदयाल उपाध्याय नगर के निर्देशन में अलीनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप वाहन पर लादकर तस्करी कर बिहार ले जा रहे कुल 161 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया.
वही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ नि प्रेमनारायण सिंह चौकी प्रभारी आलूमिल, बूटा सिंह यादव ,लल्लन पाल, कृष्ण कुमार मिश्रा, का मान सिंह सरोज थाना अलीनगर जनपद चन्दौली रहे
रिपोर्ट- रौशन सिंह