Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अयोध्या के पुरानी सब्जी मंडी स्थित बहिलिया टोला आमीन घोसी के घर के पास नाले पर बनी पुलिहा टूट जाने की वजह से खीर गली बहिलीया टोला जाने का रास्ता हुआ बंद। नाले पर बनी पुलिहा ढह जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय निवासियों ने मांग किया कि जल्द से जल्द पुलिया का निर्माण हो ताकी आने-जाने का रास्ता खुल सके। 

वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह पुलिहा लगभग 20 वर्ष पूर्व बनाई गई थी यह काफी पुरानी पुलिहा थी। जो जर्जर हो चुकी थी कई बार इस पुलिहा का रिपेयरिंग का काम भी हुआ है। बहेलिया टोला व खीर गली मे वाहनों के आने जाने का यही एक रास्ता है आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्राली इस पुलिहा से गुजरी गुजरने के बाद यह पुलिहा पूरी तरीके से टूट के नाले में गिर गई। जिससे आने जाने का रास्ता बंद हो गया। और स्थानीय निवासियों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.


लोगों ने मांग किया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान और पुलिहा बने ताकि आने जाने का रास्ता खुल सके और लोगों ने बताया कि ये नाले के ऊपर की पुलिहा टूटी गई है और नाला खुल गया है। छोटे-छोटे बच्चे खेलते हैं। कोई बच्चा नाले में ना गिरे इसलिए जल्द ही पुलिहा का निर्माण कराया जाए मोहल्ले वासियों ने बताया कि हम लोगों ने पुलिहा टूटने की जानकारी पार्षद को अवगत करा दिया है।

इस खबर को शेयर करें: