Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः लोहता थाना अंतर्गत क्षेत्र के रहीमपुर निवासी नेहालू उम्र 35 वर्ष अपने ही घर में शुक्रवार की रात तकरीबन 8:00 बजे तीन सेट के कमरे में पंखे के कुंडी में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर लीला समाप्त कर लिया।

पड़ोस के लोग काफी देर तक दरवाजा बंद देखे तो शक होने लगी तब खिड़की से झांक कर देखे तो पंखे के सहारे लटक गया था। तब आसपास के लोग पुलिस को सूचना दिए मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक निहालू शादी विवाह में नान रोटी बनाने का काम करता था उसके दो लड़के एक लड़की थी पत्नी सबीना उर्फ सोनी एक हफ्ते के लिए बेंगलुरु गई है। मृतक का ससुराल हरपालपुर कनयीसराय में है। मृतक 6भाइयों में पांचवें नंबर पर था सब भाई अलग-अलग रहते हैं।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: