![Shaurya News India](backend/newsphotos/1660886528-WhatsApp Image 2022-08-18 at 7.16.04 PM.jpeg)
वाराणसी/लोहता: स्थानीय क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा को पिछ्ले दो वर्षों से ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक की नियत छात्रा के प्रति खराब हो गयी थी। नौ अगस्त को जब छात्रा के माता पिता किसी काम से बाजार गये थे तो शिक्षक ने कमरे को अंदर से बंद करके छात्रा के साथ अश्लील हरकत करते हुए लज्जा भंग कर जोर जबरजस्ती से उसके साथ दुराचार कर ही रह था कि उसके माता पिता आ गये, माता पिता की आहट सुनकर दुराचारी शिक्षक ने कमरे का दरवाजा खोल कर फरार हो गया।
शिक्षक द्वारा दुराचार से पीड़ित छात्रा ने अपने माता से रो रो कर पूरी घटना बताई। बेटी के साथ हुए इस दुःखद घटना पर पिता ने लोहता थाने में तहरीर देकर धारा 354,क 354 ख 376, पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त चुरामनरपुर निवासी रवि विश्वकर्मा को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।