वाराणसीः लोहता थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी के सामान के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी सदर व ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में वांछित अभियुक्त गण आजाद पुत्र सामान्य वासी ऊंचगांव थाना लोहता उम्र 20 वर्ष, राहुल कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद निवासी ऊंचगांव थाना लोहता उम्र 19 वर्ष को रज्जीपुर अंडर पास से गिरफ्तार किया गया.
अभियुक्त के कब्जे से इंडक्शन चूल्हा, इनवर्टर, इमरजेंसी चार्जिंग, लाइट, फर्राटा फैन, इलेक्ट्रिक टेबल सोलर फैन, एक बंडल केबल तथा दो एलईडी बल्ब बरामद किया गया.
गिरफ्तार करने वाली टीम में लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक पवन पांडेय, उपनिरीक्षक हरिकेश सिंह, विकल शाडिंल्य, सलमान खान, नागेंद्र प्रसाद, ऋतुराज सिंह शामिल रहें.