Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः  लोहता परिवारिक मामले में मारपीट कर फरार चल रहे दो आरोपीयो को लोहता पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जिसकी पहचान लोहता के कोरौत गांव निवासी महेश कुमार गुप्ता18 वर्ष, 2 संदीप गुप्ता 33 वर्ष पुत्र आशाराम के रूप में की गई है.


 लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने बताया कि 13/8/2022 को दोनों आरोपी अपने परिवार के कैलाश गुप्ता व उनके लड़के भैया लाल व सूरज गुप्ता के साथ गाली गलौज मारपीट की थी, मारपीट में कैलाश को गम्भीर चोट आई है जिसकी हालत नाजुक बनी है.


 वही आरोपी कोर्ट में आत्म समर्पण के लिए भाग रहे थे की मुखबिर खास सूचना पर पुलिस ने पिसौर भरथरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया. वही गिरफ्तार करने में कोटवां चौकी इंचार्ज दिनेश मौर्य, हेड कांस्टेबल भागी चंद शामिल रहे.

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: