Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वाराणसी व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण निर्देश में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है. लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, चौकी प्रभारी अकेलवा हरिकेश सिंह, हेमंत सिंह थाना लोहता वाराणसी द्वारा नफर वारंटी अली हसन पुत्र जोखन निवासी मंगलपुर उम्र 43 वर्ष के घर पर दबिश दी गई. वारंटी अभियुक्त अली हसन उपरोक्त घर पर मौजूद मिले वारंट दिखाकर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए गिरफ्तार किया गया.

वहीं, वारंटी अभियुक्त रमेश कुमार पटेल पुत्र खरबान पटेल निवासी अलाउद्दीन थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र 41 वर्ष के घर पर दबिश दी गई वारंटी अभियुक्त रमेश कुमार पटेल उपरोक्त घर पर मौजूद मिले जिन्हें वारंट दिखाकर करण गिरफ्तारी का बताते हुए  गिरफ्तारी की गई, अभियुक्त वारंटी ओमप्रकाश मोर्य पुत्र स्वर्गी गंगाराम मौर्य निवासी कुशवाहा नगर रोहनिया रोड थाना लोहता जनपद वाराणसी के घर पर दबिश दी तो मौजूद मिले कारण बताते हुए ओम प्रकाश को उपरोक्त मालवीय न्यायालय के समक्ष पर प्रस्तुत हो चुके हैं जिसकी रिकाल ऑर्डर की ऑर्डर प्रति उपलब्ध कराई गई.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता 

इस खबर को शेयर करें: