Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी/लोहता: पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश में अपराधी के रोक धाम के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्राधिकारी सदर ग्रामीण निरीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में पुलिस फोर्स उप निरीक्षक दिनेश कुमार मौर्य, हेड कॉस्टेबल भागीचंद्र, महिला कॉस्टेबल स्नेहा गोयल  थाना लोहता द्वारा मुखबिर की सूचना पर लड़का और लड़की भिटारी तिराहे पर मौजूदा कहीं भागने के फिराक में है जल्दी करेंगे तो पकड़े जाएंगे.

इस सूचना पर विश्वास कर उप निरीक्षक मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे. वहीं लड़का और लड़की को पुलिस वालों को देखकर भागने लगे. आवाज देकर रोका गया. पता पूछा गया तो लड़की ने अपना नाम अंजलि प्रजापति पुत्री मनोज प्रजापति निवासी ग्राम विट्ठलपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी बताया.


मौके पर खड़े लड़के का नाम पूछा गया अपना नाम धर्मेंद्र कनौजिया पुत्र स्वर्गी फूलचंद्र कनौजिया निवासी ग्राम कोरौता बताया. अभियुक्त धर्मेंद्र कनौजिया मुकदमा संख्या 272 2022 धारा 363 366 आईपीसी थाना लोहता का अपराध बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया और मानवाधिकार आयोग के निर्देश का पालन किया गया.

रिपोर्ट- अशोक गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: