Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: पुलिस ने मिसाल कायम की. लोहता थाना पुलिस ने दंपति को समझा बुझाकर माला पहनवाकर घर भेजा. बता दें कि छोटी सी खटपट में ही दंपति ने रिश्तो को तोड़ने का फैसला कर लिया था. थाने में केस दर्ज कराने को महिला की ओर से तहरीर भी आ गई थी.


मगर पुलिस ने मानवता की पहल की घरों को फिर से बसाने की कोशिश में महिला हेल्प डेस्क के महिला कांस्टेबल व लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया. दो से तीन बार समझौता वार्ता के बाद दोनों ही दंपत्ति पुरानी कहासुनी को भूलकर साथ रहने को तैयार हो गए. गुरुवार को पुलिस ने लिखित इकरारनामा करवा कर दोनों दंपत्ति को फिर से घर बसाने की शुभकामना देते हुए घर को भेजा.


जानकारी के मुताबिक, सोनम मौर्या लोहता थाना के कोटवां पुलिस चौकी अंतर्गत अयोध्यापुर गांव की रहने वाली थी. जिसकी शादी 10 वर्ष पूर्व मंडुआडीह थाना क्षेत्र के नाथूपुर गांव निवासी अजय मौर्या के साथ हुई थी. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला मगर इधर 3 साल से रिश्तो में इस कदर तल्खी आ गई थी कि दोनों को तोड़कर अलग होने का फैसला कर लिया था.


पुलिस ने उनकी बात को समझा और देखा कि इनके बीच ऐसा कोई गंभीर विवाद नहीं है. इसे हल कराया जा सकता है. महिला उपनिरीक्षक चंदा रानी, महिला कांस्टेबल आकांक्षा कुशवाहा दंपति को अलग बुलाकर सुलह समझौते की कोशिश की. वहीं दोनों ही परिवार के लोग भी आए और बात बन गई. गुरुवार को दोनों ही परिवार के लोग खुश होकर साथ रहने का वादा किया. जहां लोहता पुलिस ने माला का गजरा मंगवाया और पति पत्नी को दिया. जहां फिर से दंपत्ति ने माला पहन कर घर चले गए.


रिपोर्ट जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: