![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659031945-IMG-20220728-WA0039.jpg)
वाराणसी: ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की ओर से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं. साथ ही अभियान चलाकर वांटरी व वांछितों को गिरफ्तार कर जेल भेजने को निर्देशित किया गया.
इसी क्रम में लोहता थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कई दिनों फरार चल रहा कोटवां डिहवा निवासी नफ़र वारंटी वसीम पुत्र साहेब को गिरफ्तार किया गया है. जिसका उम्र 25 साल बताया जा रहा है.
वारंटी उपरोक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं गिरफ्तार करने वाली टीम में कोटवां चौकी प्रभारी
दिनेश कुमार मौर्य, राम भवन यादव, राजनाथ यादव
शामिल रहे हैं.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता