![Shaurya News India](backend/newsphotos/1669096154-WhatsApp Image 2022-11-21 at 21.48.42.jpeg)
वाराणसीः पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध की रोकथाम के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जा रहा है. अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी थाना लोहता, उपनिरीक्षक अभिषेक त्रिपाठी, उप निरीक्षक संदीप सिंह आदि के चेकिंग के दौरान अभियुक्त संजीत कुमार साह पुत्र गंगा शाह निवासी देवरिया थाना कोपा जिला छपरा सारन बिहार उम्र करीब 24 वर्ष बरामद सुदा मॉल 30.270kg अवैध गांजा जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपया बताई जा रही है.
सोमवार को मौदेला तिराहे पर गिरफ्तारी का कारण बताते हुए समय करीब 8:30 बजे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग वह मानवीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों व निर्देशों का पालन किया गया और विधिक आवश्यक करवाई की जा रही है.
रिपोर्ट- अशोक गुप्ता