Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुध भगवान के प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में विश्व शांति के लिए आज पूजा अर्चना कराए जाएंगे 
बौद्ध भिक्षुओं ने धमेख स्तूप के सामने बैठ कर पूजा व धर्म चक्र प्रवर्तन पाठ किया. शाम को दीपदान किया जाएगा और स्कूली बच्चों ने बुद्ध चेतना रैली निकालकर लोगों को बुद्ध के संदेश से अवगत कराया जाएगा. 

इस अवसर पर बच्चों द्वारा निकाली गई बुद्ध चेतना रैली विभिन्न मार्गों द्वारा होते हुए सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी बिहार पहुंचकर समाप्त हो गई.
मूलगंध कुटी बौद्ध मंदिर में भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने भी भिक्षुओं ने पूजा अर्चना की और भगवान बुद्ध के अवशेषों के भी दर्शन किए गए.
महाबोधी सोसायटी ऑफ इंडिया सचिव भिछु सुमितानंद थेरो ने बताया कि इस वर्ष बैशाख पूर्णिमा के दिन लुंबी में सिद्धार्थ का जन्म हुआ था.

 आज भगवान बुद्ध का 2567 वां जन्मदिन है उन्हें बोधगया में ज्ञान प्राप्त हुआ था और सारनाथ में उन्होंने अपने शिष्यों को पहला उपदेश दिया था. इस पवित्र दिन पर सारनाथ में आने वाले अनुयायियों को भगवान बुद्ध की अस्थि अवशेषों के दर्शन भी कराए जा रहे हैं शाम को मंदिर परिसर में दीपदान का भी आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट- मंजू द्विवेदी


 

इस खबर को शेयर करें: