शहाबगंज,चंदौली। स्थानीय विधायक कैलाश खरवार ने शहाबगंज स्थित

ई बाइक शोरूम का उद्घाटन किया। बैटरी चलित बाइक के खरीदारों
को उपहार के साथ में चाभी सौंपी गई। उद्घाटन कार्यक्रम में शोरूम
ओनर राजन सिंह, हरिओम पाण्डेय ने मुख्य अतिथि विधायक का

माल्यार्पण किया। स्थानीय विधायक ने महंगाई के दौर में बैटरी चलित
बाइक की महत्ता पर चर्चा की। इस अवसर पर इस मौके पर अयोध्या
सिंह, रामअवध सिंह, धरनीधर पाण्डेय, नित्यानंद खरवार, जित्तेंद्र वर्मा, राजकुमार मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।


