
रोहनिया- भदवर बाईपास स्थित हेरिटेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज मे गुरुवार को एम बी बीएस, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह द्वारा स्मार्ट टैबलेट वितरित किया गया.
जिसके दौरान एमबीबीएस के छात्रों को 85 तथा नर्सिंग के छात्रों को 81 तथा पैरामेडिकल के छात्रों को 71 सहित कुल 237 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित हुआ. संस्थान के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सिद्धार्थ राय ने मुख्य अतिथि डॉक्टर अवधेश सिंह को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.
विधायक डॉक्टर अवधेश सिंह ने सरकार द्वारा छात्रों को निःशुल्क टेबलेट वितरण कर सराहना करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.
इस अवसर पर वाइस चेयरमैन डा. सिद्धार्थ राय, प्रिंसिपल डॉ वीके मेहता, वाइस प्रिंसिपल डॉ डी कोटेस्थाने ,नर्सिंग की प्रिंसिपल अर्चना श्रीवास्तव, पैरामेडिकल के प्राचार्य अनिल ओझा सहित कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
रिपोर्ट- अनंत कुमार