बांदाः नरैनी,जनपद बांदा निवासी प्रमिला देबी पत्नी बुद्ध बिलास ने जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री सहित सभी शासन के उच्चाधिकारियों को शिकायात पत्र दिए. जिसमें बताया कि वर्तमान नरैनी विधायक ओमणिबर्मा का तथाकथित पृतिनिध ओम प्रकाश पान्डे अपने चार अज्ञात लोगो के साथ दिनांक 28,जनवरी को आया था. दरबाजे पर मेरे विकलांग और बृद्ध पति बुद्ध बिलास बैठे थे उनको गाली गलौज किया और मारपीट की.
जब मैंने बचाव करना चाहा तो मुझे भी गाली गलौज किया और धक्का मुक्की किया, ये पांचो गुर्गे विधायक के दरबार में रहते हैं और अपने को विधायक प्रतिनिध बताते हैं. सामने विधायक और उनके पति बैठे थे,उक्त विधायक पृतिनिध और गुर्गो ने उसके परिवार का जीना हराम कर रखा है. प्रार्थिया जब शिकायती पत्र लेकर कोतवाली नरैनी गयी तो कोतवाल ने कहा विधायक से पंगा मत लो मंहगा पड़ेगा, महिला ने न्याय की गुहार लगाई है.
रिपोर्ट- सुनील यादव