![Shaurya News India](backend/newsphotos/1659366648-IMG-20220801-WA0077.jpg)
मिर्जापुर: चुनार के संतोषी माता मंदिर के पास स्नातक खंड के एमएलसी समाजवादी पार्टी के युवा नेता व युवाओं का भविष्य आशुतोष सिन्हा का जन्मदिन मनाया गया.
इस अवसर पर केक काटकर उनका जन्म दिवस मनाया गया और उनके दीर्घायु होने की कामना की गई. उपस्थित सभी लोगों ने उनकी दीर्घायु होने की दुआ की. साथ ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने उनके जन्मदिवस पर बधाई दी.
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी चुनार के युवा नेता मोहम्मद नसीम खान , राजेंद्र यादव, शिवपूजन यादव,
ठाकुर शानू सिंह, राजकुमार गुप्ता, मुमताज अली बच्ची, शरीफ हाशमी, गजधारी यादव, चक्रधारी यादव, लखन गुप्ता, राजन यादव, सुनील शाहनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.