Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी। एमएलसी चुनाव-2022 के लिए शनिवार को मतदान होगा. कुल 26 में से 11 मतदान केंद्र वाराणसी में बनाये गए हैं, जिनकी पोलिंग पार्टियां अजा रवाना हुई. वाराणसी सीट पर तीन प्रत्याशियों के लिए 9 अप्रैल को 4949 मतदाता मतदान करेंगे. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने मतदाताओं और प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. उन्होंने बताया कि पोलिंग बूथ में किसी का भी प्रवेश वर्जित होगा. वहा र्सिफ प्रत्याशी, मतदाता और प्रत्याशी के अभिकर्ता जा सकेंगे लेकिन मोबाइल, डिजिटल घड़ी और पेन-पेन्सिल और साधारण कागज़ अंदर नहीं ले जा सकेंगे.

 

डीएम ने जारी की गाइडलाइन

जिला निर्वाचन अधिकारी/DM कौशल राज शर्मा ने कहा कि मतदाता चुनाव के लिए अपना एक फोटो पहचाना पत्र लेकर मतदेय स्थलों पर पहुंचे ताकि उनका नाम और फोटो प्रमाणित हो सके. इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बैंक पासबुक या कोई इपिक कार्ड ही क्यों न हो वह रखना अनिवार्य होगा. 

प्रत्याशी और मतदाता के आलावा प्रवेश वर्जित.

 

उन्होंने आगे बताया कि कोई भी मतदाता, प्रत्याशी या अभिकर्ता मतदान केंद्र में मोबाइल फोन या डीजीटल घड़ी पहनकर नहीं जा सकता है. इसके अलावा कागज या पेन और पेन्सिल अलाउ नहीं. मतदान अंदर दिए जाने वाले बैगनी पेन से ही दिया जाएगा. पोलिंग बूथ में सिर्फ मतदाता जाएगा और वाराणसी जिले में जिन 54 लोगों को सहायक दिए गए हैं उन्हें अनुमति है.

इस खबर को शेयर करें: