Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर उपरवार गांव में मंगलवार को करंट लग जाने मनरेगा मजदूर भगवंता निषाद 36 वर्ष की मौत हो गईl घटना विद्युत विभाग की लापरवाही सामने आयी है और मज़दूर कीमौत हो गई।

घटना के बारे में बताया जाता है मंगलवार को दोपहर एक फेस में आ रहे हाई बोल्टेज की समस्या को देखते हुए गांव निवासी भगवंता निषाद घर के अंदर विद्युत तार को दुरुस्त कर रहा था इस दौरान विद्युत करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया lभगवंता को आनन-फानन में परिजन व ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीगंज ले गए जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दियाl वही मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का विद्युत विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हो गया और रो रो कर बुरा हाल रहाl

बताते चलें भगवंत दो भाई था बड़ा भाई बाहर कहीं रहता है भगवंता मजदूरी करके घर परिवार का पेट पर्दा चलाया करता था। आरोप है कि गांव में पिछले कई दिनों से एक फेस की लाइट बहुत तेज आ रही थी जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से की भी गई थी लेकिन विभाग की लापरवाही से हिला हवाली किया गया और आज जब विद्युत विभाग के कर्मी समस्या का निदान करने पहुचे तब तक देर हो चुकी थी उसके पूर्व ही विद्युत की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: